December 29, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  रेल बाजार के फेथफुलगंज में मंगलवार दोपहर को एक कबाड़ी के घर में संदिग्ध अवस्था में भीषण विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना विकराल था कि कबाड़ का काम करने वाले व्यक्ति के चीथड़े उड़ गए और पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया। 

अचानक हुए इस धमाके  की जानकारी मिलते ही रेल बाजार थाने की पुलिस, फोरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर जांच करने पहुंचा।
रेल बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि फेथफुलगंज के गोरा कब्रिस्तान का निवासी मोहम्मद रऊफ कबाड़ का काम करता था। मंगलवार को उनके घर में अचानक से तेज विस्फोट हुआ। मोहल्ले के लोगों ने घटनास्थल पर जाकर  देखा तो घर पर उसका क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ था। 

सूचना पर रेलबाजार थाने की पुलिस, डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर जांच करने पहुंचे। 

Related News