March 12, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने पुलिस कर्मियों को पुलिस महानिदेशक की ओर से सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से नवाजा गया। इसमें कानपुर के डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह, पनकी थाना प्रभारी और हेड कांस्टेबल रामजस को गोल्ड मेडल से नवाजा गया । जबकि अन्य सात पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सिल्वर मेडल से नवाजा गया।
दूसरी तरफ शहर के अलग-अलग अग्निकांडों के दौरान अपनी जान की बाजी लगाकर दूसरों को बचाने वाले सीएफओ और उनकी टीम के पांच फायरमैन को राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया किया गया।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने बताया कि अवनीश दीक्षित गैंग पर एक्शन लेकर 1 हजार करोड़ से ज्यादा की नजूल की संपत्ति को बचाने वाले आईपीएस डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह को गोल्ड मेडल से नवाजा गया। डीसीपी ईस्ट ने सबसे ज्यादा हाफ एनकाउंटर करके अपराधियों के गैंग पर नकेल कसी।
इसके साथ ही पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह को 11 महीने में 10 एनकाउंटर करके चाहे वह जेल से भागे अपराधी आरिफ उर्फ माठा, गे एप से लोगों से ठगी और लूटपाट करने वाले गैंग, ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गैंग समेत अन्य बदमाशों को हाफ एनकाउंटर के बाद जेल भेजने वाले पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह और सर्विलांस सेल में तैनात हेड कांस्टेबल रामजस को गोल्ड मेडल से नवाजा गया । जबकि सात अन्य पुलिस कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए सिल्वर मेडल मिला है। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने सभी पुलिस कर्मियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कानपुर में आग की लपटों में फंसे लोगों की जान बचाने में मुख्य अग्निशमन अधिकारी और पांच फायर कर्मियों को राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया गया । सीएफओ ने चमनगंज स्थित अपना पैलेस अपार्टमेंट के बेसमेंट में बने जूतों के गोदाम में 15 जनवरी 2024 को आग लग गई थी। सीएफओ दीपक शर्मा टीम के साथ पहुंचे और अपार्टमेंट की तीसरी और चौथी मंजिल में फंसे 25 लोगों को लेडर मशीन की मदद से फायर कर्मियों ने सुरक्षित निकाला। साथ ही आसपास की इमारतों से भी 100 लोगों को सुरक्षित निकाला गया था। फायर कर्मी यदि बहादुरी नहीं दिखाते तो बड़ी संख्या में जनहानि हो सकती थी। इस सराहनीय कार्य के लिए अग्नि शमन अधिकारी दीपक शर्मा, द्वितीय अधिकारी कमलेंद्र कुमार सिंह, फायर बिग्रेड चालक सुरेश कुमार बाबू, फायरमैन करवेंद्र सिंह, शैलेश और आदित्य पाठक को राष्ट्रपति को तरफ से वीरता पुरस्कार दिया गया है।
साइबर सेल पश्चिम जोन में तैनात सुवम यादव, ग्वालटोली थाने में तैनात दरोगा पवन प्रताप, महाजपुर थाने में तैनात दरोगा अमित यादव, स्वॉट टीम पश्चिम जोन में तैनात हेड कांस्टेबल सैयद मोहम्मद इमरान, अपराध शाखा में हेड कांस्टेबल शहवाज खान, साइबर सेल पश्चिम जोन में तैनात सिपाही मुन्नालाल को रजत पदक मिला है।