July 10, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  आईआईटी कानपुर के प्रो. आशुतोष शर्मा को नैनोसाइंसेज और नैनोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उनकी विशिष्ट सेवा के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा। प्रो. शर्मा एक दूरदर्शी शिक्षाविद् है और वे आईआईटी के पूर्व छात्र है।
2006 से आईआईटी कानपुर में सॉफ्ट नैनोफैब्रिकेशन पर डीएसटी थीमैटिक यूनिट ऑफ एक्सीलेंस के संस्थान के  अध्यक्ष और संस्थापक समन्वयक हैं। वर्तमान समय में वह विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत हैं।
उन्हे नैनोस्केल प्रणालियों के व्यवहार की समझ में मूल अग्रणी योगदान के लिए इंजीनियरिंग विज्ञान में प्रतिष्ठित शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार से भी सम्मानित किया  जा चुका है।
आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मणिंद्र अग्रवाल ने प्रो. शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि यह पुरस्कार मिलना संस्थान के लिए बहुत गर्व की बात है। प्रो.आशुतोष शर्मा एक असाधारण शोधकर्ता हैं, और उन्होंने सचिव डीएसटी के रूप में पथ-प्रदर्शक योगदान दिया है। जिसमें मिशन मोड कार्यक्रमों को चलाने का एक बिल्कुल अलग तरीका  शामिल है। पूरे आईआईटी कानपुर संस्थान ने प्रो. आशुतोष शर्मा को शुभकामनाए दी है।

Related News