March 12, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
 पेट्रोल पंप में बिना हेलमेट वाले दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है। दो पहिया वाहन  चालक के पास अगर हेलमेट नहीं है, तो फिर बिना पेट्रोल लिए ही उसे वापस जाना पड़ रहा है। सरकार की तरफ से आई नई गाइडलाइन में दो पहिया वाहन पर सवार दोनों सवारियों को हैलमेट लगाना अनिवार्य किया गया है।
इसके बाद रविवार को पेट्रोल पंपों पर बाइक सवार लोगों के हैलमेट न होने पर उन्हें हिदायत देकर पेट्रोल नहीं दिया गया।
वाहन चालक के साथ ही दूसरी सवारी के सिर पर भी अगर हैलमेट नहीं है तो पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है। इसका सख्ती के साथ पालन किया जा रहा है। कई जगहों पर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ बहस भी देखने को मिली।
रामादेवी स्थित पेट्रोल पंप पर चालक के हैलमेट न लगाने पर उसे पेट्रोल देने से मना कर दिया गया। ऐसे में पंप कर्मचारी और वाहन चालक के बीच झड़प हो गई। इसके बाद आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को शांत कराया।
दो पहिया वाहन में पीछे बैठने वाले को उतारने के बाद ही पंप के कर्मचारियों ने गाड़ी में पेट्रोल डाला। पीछे बैठा जो भी व्यक्ति बिना हैलमेट आया, उसे उतरने को कहा गया, या फिर पेट्रोल न देने की बात कही गई। 

गोविंदनगर के रमेश कुमार अवस्थी ने कहा कि मेरा घर बगल में था, इसलिए हैलमेट लेकर नहीं आए। वापस जाकर हैलमेट लेकर आए, तब ही पेट्रोल मिल पाया।