संवाददाता।
कानपुर। नगर में 52वें संभागीय चार दिवसीय (बालक) लॉन टेनिस, बास्केटबॉल और बैडमिंटन की प्रतियोगिता का समापन समारोह केंद्रीय विद्यालय आईआईटी कानपुर में धूमधाम से आयोजित हुआ। बैडमिंटन एवं बास्केटबॉल के विजेता खिलाड़ियों को स्कूल के प्राचार्य रवीश चंद्र पांडेय ने पदक प्रदान किए। नेशनल लेवल पर चयनित होने पर उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई दी। खेलो इंडिया’ एवं’ फिट इंडिया ‘की परिकल्पना को साकार करने के लिए उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित कियाI रवीश चंद्र पांडेय ने कहा, बच्चों का खेलना बहुत आवश्यक है जोकि उनके चतुर्मुखी विकास के लिए तथा भविष्य में भारत के अनुशासित नागरिक बनने के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता हैI खेल में हार जीत से की चिंता नहीं करनी चाहिए। जो लड़ता है वही जीतता है। हारने वाले खिलाड़ियों को भी इसका अफसोस नहीं करना चाहिए बल्कि अगले लक्ष्य के लिए और कड़ी तैयारी करनी चाहिए। बैडमिंटन अंडर 14 में केंद्रीय विद्यालय ओईएफ कानपुर, अंडर 17 में एमसीएफ रायबरेली और अंडर 19 में इफ्को आंवला बरेली प्रथम रहेI बैडमिंटन के व्यक्तिगत खेल में अंडर 14 में केवी अलीगढ़ शिफ्ट 1 के अरिंजय सिंह प्रथम, केवी ओईएफ के शिवांशु रंजन द्वितीय एवं केवी गोमतीनगर शिफ्ट 1 के हितांशु शिवहरे तृतीय घोषित किए गए। अंडर-17 में केवी एमसीएफ लालगंज के विशेष मिश्रा प्रथम, केवी आईआईटी कानपुर के शिवादित्य घटक द्वितीय एवं केवी बाराबंकी के तन्मय सिंह तृतीय घोषित किए गएI अंडर-19 में केवी नंबर 1 शाहजहांपुर कैंट शिफ्ट 2 के मनु राजवंशी प्रथम, केवी आई आई एम लखनऊ हरिओम द्वितीय, ,इफको आंवला बरेली के शशांक पांडेय तृतीय स्थान पर रहेI
मंच का संचालन प्रियंका तिवारी ने कियाI इस अवसर पर अशीष ओझा, असगर अली, संजीव, मनीष सिंह यादव, साक्षी, एसके द्विवेदी मौजूद रहे। बास्केटबॉल अंडर 14 में केवी अलीगंज शिफ्ट 1 प्रथम, केवी आईआईटी कानपुर द्वितीय, केवी अलीगंज शिफ्ट 2 तृतीय स्थान पर आएI इसी तरीके से बास्केटबॉल अंडर-17 में नंबर 2 एफसी चकेरी कानपुर प्रथम ,जेआरसी बरेली द्वितीय, केवी जेएलए बरेली तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का समापन विद्यालय की शारीरिक शिक्षा की शिक्षिका वंदना सिंह ने विद्यालय का ध्वज प्राचार्य रवीश चंद्र पांडेय को अर्पित कर किया।