February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
महाकुंभ की तैयारी में पुलिस कार्यालय परिसर, कानपुर नगर में एक विशेष आयोजन हुआ। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार और पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार की उपस्थिति में बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी पहल के तहत यातायात पुलिस कर्मियों को 300 ट्रैफिक जैकेट वितरित किए।

बैंक की यह पहल यातायात पुलिस कर्मियों की सुरक्षा और कार्यक्षमता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 
यह जैकेट वितरण आयोजन  बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ मैनेजर सिविल लाइन्स  नरेंद्र कुमार मेहता, चीफ मैनेजर गुमटी शिशांत कुमार के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में यातायात निरीक्षको सहित अन्य यातायात पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।