संवाददाता।
कानपुर। नगर में एन्टी रैगिंग दिवस के अवसर पर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में ‘‘एन्टी रैगिंग पर ओरिएनटेशन‘‘ कार्यक्रम वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समस्त संस्थानों/विभागों के प्रथम वर्ष के विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के डीन, एडमिनिस्ट्रेशन प्रो. सुधांशु पाण्डिया ने किया। प्रो. सुधांशु पाण्डिया ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में सभी विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। यह हर्ष का विषय है कि प्रथम वर्ष के विद्यार्थी बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में आए हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने विद्यार्थियों से कहा कि छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय परिसर सुरक्षित है। यदि किसी विद्यार्थी को किसी प्रकार की समस्या आती है तो वह प्राक्टोरियल बोर्ड, एन्टी रैगिंग हेल्पलाइन एवं चीफ वार्डेन से संपर्क कर सकते हैं। चीफ प्राक्टर डॉ. प्रवीन कटियार ने बताया कि रैगिंग में कौन-कौन से आचरण आते है तथा रैगिंग करने वालों को क्या-क्या दंड दिए जा सकते है। कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, डीन, स्टूडेन्ट वेलफेयर प्रो. नीरज कुमार सिंह, चीफ प्राक्टर डॉ. प्रवीन कटियार, सहायक कुलानुशासक डॉ. विनोद कुमार वर्मा, स्टूडेन्ट कांउसिल के अध्यक्ष राजमनी, जनरल सेक्रेटरी शाम्भवी मिश्रा द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। इस मौके पर प्रो. नीरज कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा, प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्य डॉ. ममता तिवारी, डॉ. एसपी वर्मा, डॉ. प्रभात गौरव मिश्रा, डॉ. हिमांशु त्रिवेदी, चन्द्रशेखर कुमार, ऐश्वर्या आर्या, प्रियंका मौर्या, मयूरी सिंह, डॉ. मानस उपाध्याय, डॉ. पुष्पा ममोरिया, डॉ. स्नेह पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।