संवाददाता।
कानपुर। नगर के परास गांव स्थित मन्दिर में एक महीने में तीसरी बार चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। सुबह भक्त दर्शन करने पहुंचे तो दान पेटी का ताला टूटा पड़ा था। उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हल्का इंचार्ज क्षेत्र में कम दिखाई देते हैं। मंदिर में तीसरी बार चोरी होने से ग्रामीणों में रोष है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के परास गांव निवासी रामभजन सैनी ने बताया की वह गांव स्थित शेषा अवतार मंदिर में पुजारी का काम करते हैं। रोज की तरह वह खाना खाकर सो गए थे। सुबह जब वह स्नान करने के बाद बाबा की पूजा करने के लिए मंदिर पर पहुंचे तो वहां पर दान पात्र का ताला टूटा पड़ा था। मंदिर में लगी जाली टूटी थी। चोरों ने मंदिर के दान पात्र से हजारों रुपए चोरी कर लिए। इस दौरान गांव के लोग भी मंदिर में दर्शन करने पहुंच गए। ग्रामीणों ने मंदिर में चोरी होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की। वहीं मंदिर में तीसरी बार चोरी होने से ग्रामीण में गुस्सा है। वहीं पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। घाटमपुर के परास गांव स्थित मंदिर में तीसरी बार चोरी होने के बाद ग्रामीणों ने नाम न छपने की शर्त पर बताया की क्षेत्र में हल्का इंचार्ज रामललन कभी दिखाई नहीं देते हैं। वह सिर्फ तभी क्षेत्र में आते हैं, जब कोई घटना होती है। उन्हें क्षेत्र में रात में थाने की गाड़ी गश्त करते दिखाई देती है, पर हल्का इंचार्ज नहीं दिखाई देते। जिससे ग्रामीणों में रोष है। घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया की जांच की जाएगी।