आ.सं.
कानपुर। जस्ट फॉर एनवायरनमेंट संस्थान ने गीता नगर, कानपुर स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया। ये कार्यक्रम स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण के लिए किए जाने वाले प्रयासों के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने पोस्टर व अन्य अध्ययन सामग्रीयों की मदद से विद्यार्थियों को पानी, बिजली व अन्य प्राकृतिक संसाधनों की बर्बादी को कम करने के लिए किए जाने वाले छोटे-छोटे प्रयासों के बारे में बताया।
जस्ट फॉर एनवायरमेंट संगठन के संरक्षक प्रो. नरेंद्र मोहन ने कहा कि हम जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप अप्रत्याशित वर्षा, तापमान में वृद्धि, फसल उत्पादकता में गिरावट और बढ़ती स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही हैं और इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि हम प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करें और कार्बन उत्सर्जन को कम करें। आपको आज से ही इस दिशा में शुरुआत करनी होगी, अन्यथा बहत देर हो जाएगी।
संस्था की अध्यक्षा अनिता अग्रवाल ने कहा कि मुख्य समस्या हमारी लापरवाही और ढीले रवैये की है, वरना सुरक्षित पानी और हवा का महत्व तो हम सभी जानते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से पौधे लगाने और उनकी सुरक्षा करने का भी आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान संगठन की कल्याणकारी गतिविधि के रूप में छात्रों के बीच ऊनी मोजे और टोपियां वितरित की गईं।
इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी डॉ. जाहर सिंह, काव्या, अनुष्का और अंकित भी मौजूद रहे।