February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पतारा ब्रांच में लूट करने वाले आरोपी की पहचान बीएससी स्टूडेंट लवी के रूप में हुई है। यह बैंक लूट की कोशिश लवी ने अपनी प्रेमिका के खर्चो को पूरा करने के लिए की थी।
पुलिस ने जब उससे गर्लफ्रेंड का नाम पूछा तो वह आनाकानी करने लगा। लवी ने कहा कि जो कहना है, मुझे कहो..मेरी गर्लफ्रेंड को कोई कुछ नहीं कहेगा। उसकी कोई गलती नहीं है। 21 साल का बैंक लुटेरा लवी घाटमपुर के संचितपुर गांव का रहने वाला है।
उसके पिता अवधेश ने बताया कि शनिवार सुबह बेटा लवी घर से नागेलिनपुर मंदिर में दर्शन करने जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा। बेटा अक्सर धार्मिक कार्यक्रमो में जाया करता था। वह देर शाम को लौटता था, इसलिए उसकी खोजबीन नहीं की। जब उसकी  बैंक लूट की बात हम लोगों को पता चली तो हैरान रह गए। हमने कभी सोचा भी नहीं था कि हमारा बेटा ऐसा कदम उठा सकता है।
बैंक में लगे सीसीटीवी में शनिवार 18 जनवरी को सुबह 11 बजे मुख्य गेट से सफेद जैकेट पहने युवक अंदर दाखिल होता दिखता है। वह बैंक में गेट के दाई तरफ बैठे सिक्योरिटी गार्ड की तरफ बढ़ता है। कमर से एक धारदार हथियार निकालता है और हमला कर देता है। सिक्योरिटी गार्ड के साथ हाथा-पाई शुरू हो जाती है। सिक्योरिटी गार्ड अपनी बंदूक नहीं छोड़ता है। मगर हाथा-पाई में बंदूक जमीन पर गिर जाती है। इसी दरम्यान एक और कर्मचारी मदद को आ जाता है। दोनों मिलकर लुटेरे को घेर लेते है।
मगर लुटेरा मारपीट करना जारी रखता है। वह इस दरम्यान सिक्योरिटी गार्ड को घायल कर देता है। लेकिन  दूसरे कर्मचारियों ने आकर लुटेरे को पकड़ लिया। 

सीसीटीवी  में दिखता है कि गुस्साए कर्मचारी लुटेरे की पिटाई करते हैं। लुटेरा भागने का प्रयास करता है। मगर कर्मचारी उसको पकड़े रहते हैं।