February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
 छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में आयोजित उद्यमोत्सव 2025 के आयोजन में शामिल होने आए लखनऊ के शिवेंद्र सिंह चौहान और मोहम्मद सलमान खान ने बताया कि उन्होंने एक इजी होम के नाम से ऐप लॉन्च किया है। जिससे आपको घर बैठे ही अपने सपनों का घर मिल जाएगा। जमीन ढूंढने से लेकर बिल्डिंग खड़ी करने तक आपको घर बैठे पूरा सहयोग मिलेगा। 

उन्होंने बताया कि ये एक स्टार्टअप है। इजी होम के माध्यम से आप जमीन ढूंढने के साथ-साथ वहां पर बिल्डिंग बनाने, नक्शा तैयार करने सभी चीजों की सुविधाएं उपलब्ध है।
अभीतक  लोग जब जमीन देखने जाते हैं तो उन्हें यह नहीं पता होता है कि इस जमीन के पीछे कोई विवाद है या नहीं, कहीं ऐसा तो नहीं इस जमीन में किसी भूमाफिया की निगाह हो या किसी अन्य तरीके का कोई विवाद चल रहा हो। इन सभी चीजों से लोगों को बचाने के लिए इस ऐप को तैयार किया गया है।
शिवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जैसे  किसी जमीन की क्रय या विक्रय करने से पहले कोई बैंक उसकी पूरी जानकारी जुटाती है। वैसा ही काम हमारी टीम भी करती है। पहले हम लोग खतौनी के माध्यम से उस जमीन का पूरा इतिहास निकालते हैं, यदि वह जमीन सभी मानकों के अनुरूप होती है, तो ही हम लोग उसे अपनी लिस्ट में शामिल करते हैं।
इसके बाद यदि कोई इच्छुक होता है तो वह ऐप के माध्यम से उस जमीन को खरीद सकता है, यदि किसी को अपनी जमीन बेचनी है तो वह भी हमारे ऐप के माध्यम से बेच भी सकता है।
उन्होंने बताया कि यदि कोई अपना घर बनाना चाहता है, तो फ्री ऑफ कॉस्ट हम लोग उसे नक्शा प्रोवाइड कराते हैं। बाजार से कम दामों पर उसे बिल्डिंग मैटेरियल का सामान उपलब्ध कराते हैं। यदि मजदूरो की जरूरत होती है, तो वह भी उपलब्ध कराते हैं।
इतना ही नहीं यदि कोई ठेका देता है, तो वह घर बैठे बैठे  अपना मकान भी बनवा सकता है। उसे रोज की प्रोग्रेस की फोटो उसके मोबाइल पर भेजी जाएगी, जो भी  मैटेरियल प्रयोग हो रहा है उसकी भी फोटो भेजी जाएगी। इससे लोग घर बैठे ही अपना मकान बनवा सकते हैं।
मोहम्मद सलमान खान ने बताया कि हमारे साथ  आर्किटेक्ट, वकील, ठेकेदारों की एक पूरी टीम है, जो इस पर पूरा काम करती है। जिस तरह का काम होता है उसे उस व्यक्ति को सौपा जाता है और वह व्यक्ति सामने वाले को सारी सुविधाएं उपलब्ध करा देता है।