आ. सं.
कानपुर। सजेती के चंदापुर मोड़ के पास बाइक सवार युवक को रोककर दो बाइको पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। युवक ने थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की थी, लेकिन पुलिस उसे जांच के नाम पर टरकाती रही।
अब एक माह बीतने के बाद पुलिस ने युवक की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है। फतेहपुर के जाफरगंज कस्बा निवासी अभिषेक सिंह के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई थी। 13 दिसंबर को अभिषेक अपनी बहन के घर से लौट रहे थे, जब चंदापुर मोड़ के पास चार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोककर लूट लिया था । दो बाइको पर सवार चार बदमाश पहले से ही पीड़ित का पीछा कर रहे थे। चंदापुर मोड़ पर पहुंचते ही बदमाशों ने अभिषेक की बाइक को रोक लिया और उनसे सोने की चैन, दो अंगूठियां, एंड्रॉइड मोबाइल, पर्स और उनकी अपाचे मोटरसाइकिल भी छीन ली थी।
पीड़ित ने बताया कि बदमाशों की बाइक पर सफेद रंग की नंबर प्लेट लगी थी, जिसके कारण वह नंबर नोट नहीं कर पाए। उन्होंने घटना की सूचना तुरंत सजेती थाने में दी थी, लेकिन पुलिस ने एक महीने तक कोई कार्रवाई नहीं की। एक महीने बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।