January 22, 2026

आ. सं. 
कानपुर।  महाराजपुर थाना क्षेत्र में स्थित सरसौल रेलवे स्टेशन के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से 21 वर्षीय युवक  करन यादव की मौत हो गई। मृतक अपने पिता महेंद्र यादव का बड़ा बेटा था।
सरसौल रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे की पटरी पर करन का शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने तुरंत परिजनों और रेलवे अधिकारियों को सूचित किया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। करन तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहा था।
मृतक के पिता की सरसौल स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है। सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

प्रारंभिक जांच में यह मामला संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का बताया जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News