आ. सं.
कानपुर। भारत विकास परिषद्, ब्रह्मावर्त प्रांत की ओर प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त बनाए रखने के लिए ब्रह्मनगर स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर से 1.01 लाख थालियां व कपड़े के थैले महाकुंभ में कल्पवासियों में बांटने के लिए भेजे जाएंगे।
संस्था की अनीता श्रीवास्तव ने बताया कि 45 दिनों तक आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए आगे भी अभियान जारी रहेगा।
रामबाग पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में ब्रह्मावर्त प्रांत के संरक्षक डा. उमेश पालीवाल और एन के चतुर्वेदी ने बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए, अगर हम अभी से सचेत नहीं हुए तो भविष्य में मानव पीढ़ी व सभी जीवों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए हरित महाकुंभ और प्लास्टिक रहित महाकुंभ मनाने का संकल्प लेकर 1.01 लाख थालियां व कपड़े के थैले भेजे गए।
अनीता श्रीवास्तव ने बताया कि ब्रह्मावर्त प्रांत के सदस्य यह सारी सामग्री को लेकर महाकुंभ के लिए रवाना होंगे। जहां भारत विकास परिषद के प्रयाग प्रांत ने अपना कैंप लगाया हुआ है, जिसमे महाकुंभ में आए तीर्थयात्रियों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था भारत विकास परिषद के संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल की देखरेख में संचालित हो रही है। कैंप के माध्यम से स्टील की थालियां और कपडे के थैले भंडारे, अखाड़ों और कल्पवासियों में वितरित किए जाएंगे।