आ. सं.
कानपुर। घाटमपुर क्षेत्र में कोहरे के कारण हुए दो अलग अलग सड़क हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पहली घटना भोगनीपुर चौडगरा मार्ग पर नवेड़ी के पास भोर में हुई, जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक भट्ठा मजदूर को टक्कर मारकर कुचल दिया और फरार हो गया।
मृतक की पहचान हमीरपुर जिले के थाना सिसोलर निवासी झंडू के रूप में हुई, जो ताज भट्ठा में ईंट पथाई का काम करता था। घटना की सूचना मृतक के भांजे ब्रजेश ने पुलिस को दी।
घाटमपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय के अनुसार, घटनास्थल से वाहन के कुछ अवशेष बरामद हुए हैं। पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से मौके की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि घटना के समय घना कोहरा था, जिसके कारण दृश्यता बेहद कम थी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वाहन की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
दूसरी घटना में घाटमपुर थाना क्षेत्र के मुगल रोड पर स्थित बेंदा गांव के पास डीसीएम की टक्कर से घायल हुए एक बाइक सवार की उपचार दौरान मौत हो गई।
कानपुर के बर्रा निवासी मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव अनिल यादव पुत्र मान सिंह यादव बाइक से घाटमपुर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह बेंदा गांव के पास पहुंचे, तभी एक डीसीएम की टक्कर से वह घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए पुलिस ने घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उसे कानपुर रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।