February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
नगर के आईआईटी के साथी एप की मदद से  पहली बार देश भर के जेईई-मेन के 7.50 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने जा रहे है। ये संस्थान की बहुत बड़ी उपलब्धि है। 22 जनवरी को होने वाली जेईई मेन के पहले चरण की परीक्षा की तैयारी के लिए साढ़े सात लाख परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है।
इस बार संस्थान आईआईटी की साथी एप से जुड़े छात्रों का डाटा भी तैयार कर रहा है। इसके लिए एप से तैयारी करने वाले छात्रों का परिणाम भी अलग से जारी करने की तैयारी है। आर्थिक रूप से कमजोर मगर मेधावी छात्रों के लिए आईआईटी कानपुर ने अन्य आईआईटी संस्थानों की मदद से साथी पोर्टल तैयार किया था।
जो छात्र कोचिंग की महंगी फीस देने में असमर्थ हैं, उनके लिए ये साथी एप काफी बेहतर साबित हो रहा है। बड़ी संख्या में छात्रों ने इसमें रुचि दिखाई है। साथी एप न केवल इंजीनियरिंग छात्रों के लिए हैं, बल्कि एप की मदद से नीट, एसएससी, आईबीपीएस, आईसीएआर, सीयूईटी की परीक्षाओं की भी तैयारी कर सकते हैं। एप की मदद से मॉक टेस्ट सीरीज जैसे कई वीडियो के माध्यम से छात्र अपना आंकलन भी कर सकते हैं।
आईआईटी के प्रभारी प्रो. अमय करकरे ने बताया कि इस एप में देशभर के छात्रों ने अपनी रुचि दिखाई हैं। सभी छात्रों का डाटा तैयार किया जा रहा है। इस एप को और अधिक प्रभावशाली बनाने का काम किया जाएगा। सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए सक्षम इस एप में सर्वाधिक इंजीनियरिंग के छात्र ही पंजीकृत हैं। कुल 10 लाख छात्रों में 7.50 लाख छात्र इंजीनियरिंग के ही हैं।