आ स. संवाददाता
कानपुर। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड विधान मण्डल की कॉमनवेल्थ पार्लियामेंटरी एसोसिएशन के सम्मेलन के अगले दिन उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड विधानसभा की महिला सदस्यों ने आज कानपुर दर्शन के माध्यम से कानपुर की ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया गया।
कानपुर भ्रमण में मुख्य रूप से बिठूर स्थित ध्रुव टीला, ब्रह्मवर्त घाट, पत्थर घाट, माता सीता रसोई, लवकुश जन्मस्थली एवं इस्कॉन मंदिर आदि स्थान शामिल रहें।
महिला सदस्यों ने सभी स्थलों पर घूमने का आनंद लिया और साथ ही सेल्फी और फोटो भी ली। सभी महिला सदस्यों ने कानपुर के दर्शनीय स्थलों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
कानपुर भ्रमण के दौरान महिला सदस्यों में आशा मौर्या महमूदाबाद विधानसभा क्षेत्र सीतापुर, पूनम शंखवार रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र कानपुर देहात, डॉ. मंजू सिवाच मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र गाजियाबाद, सलोना कुशवाहा तिलहर विधानसभा क्षेत्र शाहजहांपुर, ऊषा मौर्या हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर, रिंकी कोल छानबे विधानसभा क्षेत्र मिर्जापुर, गुड़िया कठेरिया सदर विधानसभा क्षेत्र औरैया शामिल रही।
उत्तर प्रदेश विधानसभा के अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर ऋतु प्रिया, तहसीलदार सदर रितेश सिंह सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी महिला विधायकों के ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण में उपस्थित रहे।