आ स. संवाददाता
कानपुर। रमईपुर में असिस्टेंट कमिश्नर की मार्केट में ईंट से कूचकर कार मिस्त्री की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने परिजनो की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू की है। हालाकि 48 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस ने आसपास की दुकानों और चौराहे पर लगे दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। पर पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग नहीं लगा है। पुलिस को सर्विलांस टीम की रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करेगी।
बिधनू थाने पहुंचे कार मिस्त्री के परिजनो ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। हालाकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सात बार चेहरे पर वारकर कार मिस्त्री की हत्या करने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आसपास दुकानों में लगे दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। लेकिन कोहरा होने की वजह से पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग नहीं लगा है।
पुलिस को सर्विलांस टीम की रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद पुलिस की जांच आगे बढ़ेगी। पुलिस कुछ संदिग्धों को पकड़कर थाने लाई है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।
घटनास्थल के आस-पास लगे आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खांगलने के बाद पुलिस के हाथ केवल कोहरे की धुंध लगी है। बीते दिनो से ही गिर रहे घने कोहरे के चलते सीसीटीवी फुटेज के जरिये पुलिस कातिलों तक नही पहुंच पा रही है। वहीं हाइवे का किनारा होने के कारण सर्विलांस टीम कातिलों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। हालाकि पुलिस की निगाहें सर्विलांस टीम की रिपोर्ट पर टिकी हुई है।
कानपुर के जाजमऊ निवासी मोहम्मद फरीद अहमद का बेटा मोहम्मद शादाब उर्फ सोनू ओरियारा स्थित न्यू औतार मोटर्स में कार मिस्त्री था। देर होने पर वह अधिकांश रमईपुर स्थित निर्माणाधीन मार्केट में रुक जाता था। रविवार देर रात मोहम्मद शादाब उर्फ सोनू रमईपुर स्थित आवास विकास निवासी रविशंकर गुप्ता की निर्माणाधीन मार्केट में संचालित चार्जिंग प्वाइंट पर रुककर चारपाई पर सो रहा था।
सोमवार सुबह कुल्हौली निवासी चालक विजय चार्जिंग में लगे आटो को लेने के लिए पहुंचा तो देखा कि शादाब का शव रक्त रंजित हालत में चारपाई पर पड़ा देख मार्केट मालिक को घटना की सूचना दी। मार्केट मालिक रविशंकर गुप्ता ने पुलिस को फोनकर घटना की सूचना दी।
मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ परिजनो को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।