February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  बिल्हौर कोतवाली में पुलिस ने एक प्रेमी युगल की परिजनों की सहमति के बाद थाना परिसर में मौजूद मंदिर में विवाह करा दिया। युवक-युवती दोनों ने एक दूसरे को जयमाल पहनाई और बड़ों का आशीर्वाद लिया।
बिल्हौर कस्बा निवासी एक युवति का क्षेत्र के नानामऊ गांव निवासी एक युवक के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मामला जानकारी में आने के बाद युवति के परिजन उसकी शादी कहीं और कराने के फिराक में थे।
प्रेमी युगल को एक-दूसरे से बिछड़ना गंवारा नहीं हुआ और दोनों ने एक साथ रहने के लिए अपना-अपना घर छोड़ दिया।
हालांकि युवति के परिजनों के अनुसार, मामला जानकारी में आने के बाद वह लोग युवति की शादी युवक के साथ करने के लिए तैयार हो गए थे। इसके बावजूद युवक बीते शनिवार को किसी को बिना बताए उनकी बेटी को लेकर कहीं चला गया था। दो दिनों तक दोनो का कहीं पता न चलने पर युवती के परिजनों ने सोमवार को पुलिस से मामले की शिकायत की। इसी बीच परिजनों का प्रेमी युगल से फोन पर संपर्क हो गया। उन्होंने बेटी और युवक दोनों को शादी कराने के लिए आश्वस्त किया तो देर शाम दोनों वापस आ गए।
परिजनों की सहमति से देर रात पुलिस ने कोतवाली परिसर में स्थित मंदिर में दोनों का विवाह करा दिया। युवक और युवति ने एक दूसरे को जयमाल पहनाकर एक दूसरे को जीवनसाथी चुना और बड़ों का आशीर्वाद लिया।
इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज के अनुसार परिजनों की आपसी सहमति के बाद प्रेमी युगल की मंदिर में शादी कराई गई है।