आ स. संवाददाता
कानपुर। साढ़ के भीतरगांव में एक युवक ने घर में छप्पर के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों ने घटना की सूचना फोन पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटना की जांच पड़ताल कराने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक के फांसी लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
साढ़ थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव निवासी गणेश पुत्र स्व. बड़कन मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। अविवाहित होने की वजह से गणेश अपने परिवार के साथ रहता था। युवक ने घर के बाहर पड़े छप्पर से मफलर के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों ने युवक का शव छप्पर के सहारे फांसी के फंदे पर लटकता देखा तो फोनकर घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने के साथ ही युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।