आ स. संवाददाता
कानपुर। नवाबगंज में हुई सर्राफ के घर एक करोड़ से ज्यादा की चोरी का नवाबगंज पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एटा के दो शातिर चोरों ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी की मदद से पुलिस चोरों तक पहुंची और उन्हें दबोच लिया।
नवाबगंज निवासी जुगुल किशोर के तीन मंजिला मकान के भूतल में ज्वैलरी की दुकान है। 30 दिसंबर की देर रात उनके घर में बगल के खाली प्लॉट से चोर घुसा और दीवार पर लगा जाल काटकर नीचे आया। रात करीब 1:30 बजे घर में प्रवेश करने के बाद सुबह चार बजे घर से उसी रास्ते से निकला। जुगुल किशोर ने दावा किया था कि एक करोड़ से ज्यादा की चोरी हुई है।
पुलिस को सर्राफ के घर से मिला सीसीटीवी फुटेज और घर से बीस कदम की दूरी पर मिला फुटेज एक जैसा लग रहा है। जांच में पता चला कि शातिर चोर ने घर से कुछ ही दूरी पर बगैर नंबर की एक बाइक खड़ी की थी। इसी से वह चोरी के बाद भाग निकला।
इसके बाद पुलिस 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए चोरों तक पहुंच गई। पुलिस ने दो चोरों को भी अरेस्ट कर लिया है।
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद चोरों को जेल भेजा जाएगा।