February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  रमईपुर में असिस्टेंट कमिश्नर की मार्केट के अंदर कार मिस्त्री की निर्मम हत्या करके हत्यारे भाग निकले। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए हैं। फॉरेंसिक टीम को दीवार पर पांच फीट तक खून के छीटें, खून से सनी लोहे की जंजीर और ताले मिले हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि युवक की इसी जंजीर और ताले से बार-बार वार करके हत्या की गई है। इसके साथ ही पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
डॉग स्क्वायड की टीम ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की है। पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौके पर पहुंचे डीसीपी क्राइम ने घटना की गहनता से जांच पड़ताल की है।
कानपुर के जाजमऊ निवासी मोहम्मद फरीद अहमद का बेटा मोहम्मद शादाब उर्फ सोनू ओरियारा स्थित न्यू औतार मोटर्स में कार मिस्त्री था। देर होने पर वह अधिकांशतः  रमईपुर स्थित निर्माणाधीन मार्केट में रुक जाता था।  मोहम्मद शादाब उर्फ सोनू रमईपुर स्थित आवास विकास निवासी रविशंकर गुप्ता की निर्माणाधीन मार्केट में संचालित चार्जिंग प्वाइंट में रुककर चारपाई पर सो रहा था।
सोमवार सुबह कुल्हौली निवासी चालक विजय चार्जिंग में लगे ऑटो को लेने के लिए पहुंचा तो देखा कि शादाब का शव खून से सना हुआ चारपाई पर पड़ा था। ये देख उसने मार्केट मालिक को घटना की सूचना दी। मार्केट मालिक रविशंकर गुप्ता ने पुलिस को फोनकर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को खून से सने ताले और लोहे की जंजीर मिली है। दीवार पर करीब पांच फीट तक खून के छींटे दिखाई दिए।
मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ परिजनों को सूचना दी। बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना देने के साथ कार मिस्त्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
घटनास्थल पर दीवार में खून की छींटें लगभग पांच फीट ऊंची दीवार पर पड़ी हुई है। देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कार मिस्त्री और हत्यारों से काफी हाथा पाई हुई होगी, उसका सिर दुकान की दीवारों में पटका गया होगा। इसके बाद उसे चारपाई पर गिराकर ईंट या किसी अन्य भारी चीज से सिर पर वारकर हत्या कर दी गई होगी। घटना स्थल पर खून से सने दो ताले व जंजीर पड़े होने से आटो चोरी करने आये चोरों के द्वारा घटना को अंजाम देने का अनुमान लगाया जा रहा है।
घटना की सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने जांच पड़ताल की है। फोरेंसिक टीम को यहां पर खून से सनी हुई जंजीर और ताले मिले है। फोरेंसिक टीम साक्ष्य को अपने साथ लेकर गई हैं। डॉग स्क्वायड टीम घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर तक गया। यहां पर रमईपुर सचेंडी मार्ग पर स्थित एक आरा मशीन के पास जाकर रुक गया। इसके बाद वह आगे नहीं जा सका है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कानपुर डीसीपी अपराध आशीष श्रीवास्तव ने घटनास्थल पर मौजूद घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह से घटना की जानकारी जुटाई है। इसके साथ ही उन्होंने एसीपी को घटना की गहनता से जांच पड़ताल करने के साथ ही जल्द मामले का खुलासा करने की बात कही है।
घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए सर्विलांस समेत पुलिस की टीमें लगाई गई है। टीमों के द्वारा आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।