February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
नगर में दो लोगों ने फांसी लगाकर जान दे दी। हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में 16 साल के इंटर की पढ़ाई करने वाले छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं गोविंद नगर में एक बैंक कर्मी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने दोनों मामले में शवो को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
खाड़ेपुर कालोनी में रहने वाले सुनील कुमार मिश्र का बेटा वैभव इंटर का छात्र था। परिवार में छोटा भाई अनुभव और मां मानसी हैं। पिता सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में वैभव ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के लोगों ने देखा तो उसे फंदे से उतारकर पास के निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

हनुमंत विहार थाना प्रभारी उदयप्रताप सिंह ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। सुसाइड के पीछे की वजह सामने नहीं आ सकी है। मामले की जांच की जा रही है।
वहीं मूलरूप से हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर निवासी प्रकाश गुप्ता आइडीएफसी बैंक शास्त्री नगर शाखा में सेल्स ऑफिसर थे। वह यहां अपने दोस्त अलग-अलग प्राइवेट बैंकों में कार्यरत आकाश प्रजापति, आयुष सचान और शरद सैनी के साथ गोविंद नगर में किराए का मकान लेकर रहते थे।

जब शाम तीनों दोस्त घर पहुंचे तो प्रकाश का शव फंदे से लटका मिला। दोस्तों ने उनके परिवार के लोगों को उसके  सुसाइड की जानकारी दी। परिवार के लोग हमीरपुर से कानपुर के लिए रवाना हो गए है। पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है।