आ स. संवाददाता
कानपुर। काकादेव पुलिस ने गुरुवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान कई संगीन मामलों में वांछित चल रहे शातिर अपराधी को धर दबोचा है, पकड़े गए आरोपित पर थाना बादशाहीनाका से बीस हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। पुलिस के मुताबिक शातिर किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जा रहा था, लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। शहर में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों की धर पकड़ जारी है। इसी क्रम में गुरुवार की देर रात काकादेव पुलिस शास्त्री नगर इलाके में वाहन चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान बाइक सवार एक संदिग्ध उन्हें देखकर भागने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया पकड़े गए आरोपित की पहचान काकादेव के शास्त्री नगर इलाके में रहने वाले गोपाल तिवारी के रूप में हुई।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक शातिर पर हत्या के प्रयास, धमकी देना, बलवा करना व घर में घुसकर जबरन मारपीट करने जैसे गंभीर मामलों के साथ थाना बादशाहीनाका से बीस हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। शास्त्रीनगर चौकी प्रभारी द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद इलाकाई लोगों ने चैन की सांस ली है।