February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार शहर में निकले और उन्होंने ठेले वालों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने ठेले पर खड़े होकर चाय पी और उन्हें आश्वासन दिया कि किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो थाने में आकर बताए।
पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार दोपहर में शहर भ्रमण पर निकले। इससे पहले उन्होंने वायरलेस मैसेज किया कि सभी थानेदार अपने क्षेत्र में घूमकर स्ट्रीट वेंडरों से बात करेंगे, उनसे पूछेंगे कि उन्हें व्यापार करने में कोई समस्या तो नही हो रही है। खुद पुलिस कमिश्नर दोपहर में उर्सला अस्पताल के पास चाय के ठेले पर पहुंचे।
पुलिस कमिश्नर ने ठेले वाले से पूछा एक दिन में कितनी चाय बेच लेते हैं। कुल्हड़ कहां से लाते हैं। फिर उन्होंने एक कुल्हड़ चाय भी पी और दुकानदार से कहा कि आपको कोई परेशान करे तो थाने में जरूर बता देना। वहीं पर उन्हें रमेश नाम का व्यक्ति मिला जिसके परिवार में किसी की तबियत खराब थी। कमिश्नर ने उसे भी चाय पिलवाई।
पुलिस कमिश्नर ने कहा लोगों से बात करके यह प्रयास किया जा रहा है कि पुलिस और जनता के बीच दूरी कम हो। आम लोग पुलिस को अपना मित्र समझे न कि उन्हें गलत तरह से ले। कमीश्नर ने कहा कि सभी विभागीय लोगों को इसके लिए निर्देशित किया गया है। इसलिए इसकी शुरुआत मैंने खुद से की है।