February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
महाकुंभ के लिए वन-वे स्पेशल ट्रेनें एक जनवरी 2025 से चलने लगेंगी। साबरमती स्पेशल, भावनगर-प्रयागराज ट्रेन गोविंदपुरी से प्रयागराज जाएंगी। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि 09227 भावनगर से प्रयागराज वन-वे ट्रेन एक जनवरी को चलेगी।
वन-वे स्पेशल भावनगर टर्मिनस दोपहर 2.50 पर चलेगी, जो भावनगर भरतपुर, आगरा किला, इटावा होते हुए गोविंदपुरी स्टेशन पर रात 8.20 बजे पहुंचेगी। गुरुवार को 11.30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। 09225 भावनगर-प्रयागराज स्पेशल भावनगर टर्मिनस से देर शाम 8.20 बजे रवाना होगी। यह रात में 12.20 बजे गोविंदपुरी आएगी और यहां से फतेहपुर होते हुए शुक्रवार शाम पांच बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
09229 भावनगर-प्रयागराज वनवे स्पेशल दो जनवरी को देर शाम 08.20 बजे भावनगर टर्मिनस से रवाना होगी।जो कि शनिवार को 12.20 बजे गोविंदपुरी आएगी। यह  चार जनवरी को सुबह पांच बजे प्रयागराज पहुंचेगी। चौथी वन-वे स्पेशल 09489 साबरमती- प्रयागराज दो जनवरी को चलेगी। यह सुबह 11 बजे साबरमती से चलकर महेसाना, पालनपुर, आबू रोड होते अजमेर, जयपुर के रास्ते अगले दिन शुक्रवार को सुबह 08.20 बजे गोविंदपुरी आएगी। पांच मिनट ठहराव के बाद फतेहपुर होकर 11 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।