![](https://azadsamacharindia.com/wp-content/uploads/2025/01/img_3443-1.jpg)
आ स. संवाददाता
कानपुर। उत्तर प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए नए साल में ग्रीनपार्क हॉस्टल बनकर तैयार है। यहां पर खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस हॉस्टल मिलेगा। यहां पर 80 खिलाड़ी ठहर सकेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए कराए जा रहे इस निर्माण को लेकर खेल विभाग काफी उत्साहित है।
ग्रीनपार्क में अभी तक 25 खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल बना था। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस हॉस्टल को बनाने का निर्णय लिया था । इसकी लागत 4 करोड़ 50 लाख 96 हजार रुपए आई है। सरकार ने ग्रीनपार्क के अंदर ही 38 मीटर लंबाई और 26 मीटर चौड़ाई की जमीन पर हॉस्टल बनाने का निर्णय लिया था । इसमें हर रूम की लंबाई 6 बाई 5 मीटर है।
ये बिल्डिंग 3 खंड की तैयार हुई है। इसमें ग्राउंड फ्लोर में वार्डेन ऑफिस, वार्डेन रूम, वेटिंग लॉबी, टायलेट, बरामदा, चार खिलाड़ियों के रूम, लिफ्ट, दो जीना, किचन, स्टोर, वाशरूम, डायनिंग हॉल, खाना रखने के लिए रूम, स्टाफ बाथरूम की व्यवस्था है ।
इसके बाद प्रथम तल में 6 रूम खिलाड़ियों के लिए, दो जीना, एक लिफ्ट, टैरिस, बाथरूम की व्यवस्था है । इसके अलावा द्वितीय तल में 6 रूम खिलाड़ियों को लिए, लिफ्ट, दो जीना, बाथरूम है । इसके बाद तृतीय तल पर टैरिस, पानी की टंकी, लिफ्ट रूम, जीना है ।
हर एक कमरे में 5 खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्था की गई है। इसमें हर खिलाड़ियों के लिए एक-एक अलमारी और एक-एक बेड रहेंगे। इसके अलावा हर कमरे में टीवी की व्यवस्था भी की गई है। इसके साथ ही खिलाड़ियों के लिए आराम दायक बेड तैयार कराए गए है ।
ग्रीनपार्क के हॉस्टल में अभी तक सिर्फ 25 खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्था थी। इसके अलावा यहां पर अभी तक लिफ्ट भी नहीं थी। ये हॉस्टल अब तक केवल दो खंड का ही था।