February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  सीएम ग्रिड् योजना के अंतर्गत बनाई जाने वाली सड़कों पर अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है। बाबा कुटी चौराहे से सोटेबाबा मंदिर होते हुये अलंकार गेस्ट हाउस तक बनने वाली सड़क पर सैकड़ों पक्के अतिक्रमण हो गए हैं। जिनको हटाने के लिये नगर निगम ने नोटिस जारी कर दी है।
साइट नंबर वन से सोटे बाबा मंदिर चौराहे तक बनी श्रम विभाग की कॉलोनी के बाहर हुये कब्जों को हटाने के लिये 9 जनवरी तक समय दिया गया है। नगर निगम ने इसके  बाद बुलडोजर चलाने के साथ ही जुर्माना वसूलने की चेतावनी दी है।

किदवई नगर उत्तरी के अन्तर्गत सोटेबाबा मन्दिर से साइट नं-1 चौराहा की तरफ जाने वाली सड़क के उत्तर-पश्चिम भाग पर पक्के अतिक्रमण हैं। यहां सीएम ग्रिड योजना फेस-1 के अन्तर्गत बाबा कुटी चौराहे से सोटे बाबा मन्दिर होते हुये अंलकार गेस्ट हाउस तक 2.34 किमी लम्बी सड़क बनाई जानी हैं।
सीएम ग्रिड योजना के अन्तर्गत सड़क का चौड़ीकरण, सुंदरीकरण, डिवाइडर, फुटपाथ, नाली, स्टार्म वाटर ड्रेन, हॉर्टीकल्चर, स्ट्रीट लाइट के साथ ही सभी ओवर हेड एवं अंडरग्राउंड यूटीलिटी को भूमिगत में व्यवस्थित किया जाना है। इस कार्य के लिये कार्यदायी फर्म का चयन कर कार्य आदेश भी जारी किया जा चुका है।
श्रम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोटे बाबा मन्दिर चौराहे से साइट नंबर-1 चौराहे तक की सड़क 80 फिट चौड़ी है, जबकि इस सड़क के उत्तर पश्चिम भाग में स्थित श्रम विभाग की कॉलोनी के आगे फुटपाथ पर अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण है। यहां कई शोरूम, शादी के कार्ड की दुकानें, भोजनालय तक बन गये हैं।
नगर निगम के जोनल अधिकारी ने ऐसे सभी अतिक्रमण कारियों को नोटिस जारी कर दिया है और 9 जनवरी 2025 से पहले अतिक्रमण को खुद ही हटाने के निर्देश दिये हैं। जोनल अधिकारी ने नोटिस देते हुये कहा कि यदि अस्थाई या स्थाई अतिक्रमण को समय के अन्दर स्वयं नहीं हटाया गया तो नगर निगम द्वारा उसे पुलिस बल की उपस्थिति में हटा दिया जायेगा। इसके साथ ही अतिक्रमण हटाने पर आने वाले व्यय की वसूली भी अर्थदण्ड सहित अतिक्रमण कारियों से वसूल की जायेगी।