कानपुर। दिन के उजाले में रेकी और रात के अंधेरे में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार चोरों को पुलिस ने धर दबोचा है। मंगलवार को घटना का खुलासा कर पुलिस उपायुक्त अपराध आशीष कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि दक्षिण जोन की गुजैनी पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत लगे 50 से भी ज्यादा कैमरों की मदद से आरोपितों की शिनाख्त कर उनके पास से ई-रिक्शा से चोरी की गईं 16 बैटरियां, एक बाइक और एक कार भी बरामद की है।
शहर के दक्षिण जोन में लगातार एक के बाद एक चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी। इन घटनाओं को रोकने और चोरों को रंगे हाथ पकड़ने के उद्देश्य से कई जगह पर पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुजैनी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पतरसा पुल पर कार सवार चार संदिग्ध आरोपितों को रोका। उनसे पूछताछ के दौरान पुलिस को कुछ शक हुआ जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर शातिरों ने बताया कि शहर में उनका गिरोह कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। शातिर दिन में रेकी करते और रात में घरों के बाहर चार्जिंग में लगे ई-रिक्शा की बैट्रींयों को चुरा लेते थे। पुलिस ने उनकी निशान देही से चोरी की 16 बैटरियां, एक मोटरसाइकिल और एक कार भी बरामद की है।
पुलिस उपायुक्त अपराध आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार किये गए लोगों पर शहर के अलग-अलग थानों में चार मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। आज की इस गिरफ्तारी में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी कानपुर के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले है। इनमे चंदन साहू गैंग का सरगना, दिनेश सिंह उर्फ बंटा, रोहित सिंह, विवेक सिंह उर्फ मुछंदर को गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।