आ स. संवाददाता
कानपुर। अशोक नगर में रहने वाले कारोबारी को सिक्योरिटी गार्ड को नौकरी से निकालना भारी पड़ गया। सिक्योरिटी गार्ड अब फोन करके कारोबारी से 2 लाख रुपए की मांग कर रहा है। उसने रकम नहीं देने पर पूरे परिवार को गोली से उड़ा देने की धमकी दी है। इससे सहमें कारोबारी ने नजीराबाद थाने में सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड को अरेस्ट भी कर लिया।
अशोक नगर में रहने वाले कारोबारी प्रियम गोयल ने बताया कि चार माह पूर्व गाजीपुर निवासी गार्ड विमल सिंह उनके घर की सिक्योरिटी में तैनात था। वह अक्सर आने जाने वालों से गलत व्यवहार करता था। नशेबाजी और महिलाओं से अभद्रता के चलते उसका बकाया मेहनताना देकर उसे नौकरी से निकाल दिया था। पिछले दिनों उसने फोन करके उन्हें और उनके भाईयों के साथ पूरे परिवार वालों को गोली से उड़ा देने की धमकी दी। कहा कि 2 लाख नहीं दिया तो पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा। नौकरी से निकाले जाने की खुन्नस के चलते अपने लाइसेंसी हथियार का भय दिखाकर गोली मारने की धमकी दे रहा था। असलहे के बल पर वह जबरन वसूली का प्रयास कर रहा था। इससे उनका पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है।
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि कारोबारी की तहरीर पर रंगदारी मांगने, जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।
डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। उसकी रायफल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। रायफल का लाइसेंस निरस्त कराने के लिए नजीराबाद थाने की पुलिस डीएम को रिपोर्ट बनाकर भेजेगी। डीसीपी ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता था। इस वजह से उसका शस्त्र लाइसेंस भी कैंसिल करवाया जा रहा है।