आ स. संवाददाता
कानपुर। इन दिनों उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन के दो फाड़ चल रहे हैं. विगत 25 दिसंबर को कानपुर विश्वविद्यालय में हुई एसोसिएशन की जनरल काउंसिल की मीटिंग को एक खेमे ने असंवैधानिक बताया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष भल्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश एथलेटिक संघ की एग्जीक्यूटिव मीटिंग के दौरान संस्था के सचिव डॉ. देवेश दुबे के द्वारा वित्तीय अनिमितताओं और प्रतियोगिताओं के आयोजन में तकनीकी कमियों से संबंधित शिकायतों के आधार पर एग्जीक्यूटिव कमेटी के सभी सदस्यों के निर्णय के अनुसार उनके सचिव होने की शक्तियों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया था। सीनियर ज्वाइंट सेक्रेटरी नरेंद्र कुमार को कार्यकारी सचिव घोषित किया गया था।
उन्होंने बताया कि इस घटनाक्रम के चलते 18 नवंबर को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा दिशा निर्देश दिए गए कि डॉ. देवेश दुबे निर्देश की तिथि से 10 दिन के भीतर समस्त वित्तीय अनियमितताओं की एवं उत्तर प्रदेश एथलेटिक संघ के खाते में हुए लेनदेन की जानकारी उपलब्ध कराए। परंतु उनके द्वारा किसी भी प्रकार की कोई भी वित्तीय खातों के संबंध में जानकारी नहीं दी गई।
आशुतोष भल्ला ने बताया कि डॉ. देवेश दुबे ने 15 दिसंबर को सभी जिलों के सदस्यों को पत्र जारी करते हुए 25 दिसंबर की स्पेशल जनरल काउंसिल की मीटिंग का नोटिस दिया था। इस पर मैंने सभी सामान्य परिषद के सदस्यों एवं कार्यकारी समिति के सदस्यों को 18 दिसंबर को नोटिस के द्वारा अवगत कराया कि मैं उस समय भारत में उपलब्ध नहीं हूं।
बावजूद इसके डॉ. देवेश दुबे ने 25 दिसंबर को अपने कुछ जिला सचिवों एवं अन्य के द्वारा एक असंवैधानिक मीटिंग का आयोजन कानपुर में होना दर्शाया है और उसमें असंवैधानिक निर्णय को लेने का कार्य किया है। इसलिए इस बैठक में लिए गए निर्णय पूरी तरह से असंवैधानिक है।
वहीं डा. देवेश दुबे का कहना है कि आशुतोष भल्ला एसोसिएशन पर कब्जा करना चाहते है। ये एसोसिएशन को मेरठ ले जाना चाहते है। इन्होंने 6 मेंबर फर्जी बना रखे है। उन्होंने एग्जीक्यूटिव के साथ ऑनलाइन मीटिंग करने की बात कही थी, लेकिन 14 लोगों ने लिखकर मेल किया कि आप ऑफलाइन मीटिंग करें। मगर उन्होंने अपने लोगों के साथ मीटिंग करके मुझे पद से हटाने का फैसला किया है।
इसको लेकर जनरल काउंसिल ने निंदा प्रस्ताव जारी किया है। इसके अलावा कार्यकारणी सचिव नरेंद्र कुमार को हटाकर संजीव बालियान को बनाया गया है। कोषाध्यक्ष नीरज कुमार को हटाकर अमित तिवारी महाराजगंज को बनाया गया है।