February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
कमला नगर स्थित सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर में आयोजित क्रिसमस कार्निवाल आयोजन में स्टूडेंट्स ने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा कर रख दी। आयोजन में कमला नगर से ऊंट व घोड़े पर सवार स्टूडेंट्स ने यात्रा निकाली तो स्टूडेंटस रांग साइड से चार पहिया वाहन लेकर निकल पड़े, इतना ही नहीं बीच रोड में कारें खड़ी कर स्टूडेंट्स उनकी छत पर खड़े होकर झूमने लगे। इस दौरान शहरवासियों को रोड से निकलने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
ढोल नगाड़ों की धुनों पर घोड़े व ऊंट पर सवार सूटबूट में तैयार होकर जेके मंदिर से कॉलेज की ओर स्टूडेंट्स निकले तो शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा उठी। बीच सड़क पर जमकर आतिशबाजी के दौरान मंहगी कारों की छतों व खिड़कियों पर लटक कर स्टूडेंट्स आगे निकलने की होड़ में रांग साइड पर दौड़ पड़े।
गुमटी से पांडु नगर जाने वाली रोड पर स्टूडेंट्स ने कॉलेज गेट के सामने रांग साइड पर कार खड़ी कर दी और उनकी छतों पर चढ़ कर झूमने लगे। जिससे गुमटी की ओर से आने वाले वाहनों के पहिए थम गए। छात्र ट्रैफिक नियमों से बेफ्रिक होकर ढोल की धुनों पर कार की छतों पर झूमते रहे और वाहन सवार हॉर्न बजाते रहे।
जिससे पदमपत एजुकेशन सेंटर से नजीराबाद थाने तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, और लोग घंटो जाम में फंस कर परेशान दिखाई दिए।