February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
‌कानपुर।
  सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी ने अवैध इंग्लिश शराब की बोतलों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक से पूछताछ की गई।
पुलिस द्वारा लगातार ट्रेनों में चोरी की घटनाओं और मादक तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत मिली सूचना के बाद एक युवक को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से इंग्लिश शराब की बोतले बरामद की गई है।
पकड़े गए आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पास से इस युवक को पकड़ा गया, जिसके पास से इंग्लिश शराब की बोतलें बरामद हुईं।
जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण के नेतृत्व में लगातार मादक तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बिहार के रहने वाले संजय दास नाम के एक युवक को प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पकड़ा गया। जिसके पास 32 इंग्लिश शराब के क्वार्टर बरामद किए गए। पकड़े गए युवक से पूछताछ कर वैधानिक कार्रवाई की गई।