आ स. संवाददाता
कानपुर। उर्सला अस्पताल में इलाज के नाम पर लिए गए 50 हजार रुपए वापस मांगने पर नर्स के भाई ने युवति पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। युवती ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है। युवती की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसके साथ ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बजरिया में रहने वाली युवती सुजाता ने बताया कि वह पांच-छह महीने पहले अपने बीमार माता-पिता का इलाज कराने के लिए उर्सला अस्पताल गई थी। यहां पर उसकी मुलाकात अस्पताल परिसर में रहने वाली एक नर्स के भाई अमन उर्फ आर्यन से हुई। आर्यन ने इलाज कराने में मदद करने का झांसा देकर 50 हजार रुपए ले लिया, इसके बाद इलाज भी नहीं करवा पाया। सुजाता ने बताया कि उसने जब रुपये वापस मांगे तो अमन ने अस्पताल परिसर में बुलाया और कहा कि पापा से पैसे दिलवा देगा।
आरोप है कि जब वह रुपये लेने पहुंची तो अमन घर से बाहर सुनसान जगह पर ले गया और कहा कि मेरे पास रुपये नहीं है। फिर उसने कहा कि आज तुम्हारा काम तमाम कर दूंगा। जब तुम ही नहीं रहोगी तो रुपये कौन मागेगा। इतना कहते हुए उसने चाकू से गर्दन पर कई वार किए।
उसने बचने का काफी प्रयास किया और अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकली। सुजाता ने हालत में सुधार होने पर कोतवाली थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि हत्या के प्रयास में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। चाकू भी बरामद हो गया है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।