January 22, 2026

आ स. संवाददाता 

कानपुर। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ द्वारा आयोजित 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप भोपाल, में 50 मीटर राइफल प्रोन शूटिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम से प्रतिभाग करते हुए छत्रपति साहूजी महाराज विश्वविद्यालय की अंशिका ने रजत पदक अर्जित किया। यह सूचना अंशिका के कोच चन्द्र मोहन तिवारी ने दी। 

अंशिका छत्रपति साहूजी महाराज विश्वविद्यालय के  शारिरिक शिक्षा विभाग में बीपीईएस 1 की छात्रा है, जिन्होंने स्पोर्ट्स कोटे से प्रवेश लिया है। उन्होंने पहले कई खिताब और पदक भी जीते हैं और अब वह आगामी अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालायी खेल प्रतियोगिता में 50 मीटर राइफल स्पर्धाओं में सीएसजेएमयू कानपुर का प्रतिनिधित्व करेगी और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जगह बनाने की कोशिश करेगी। 

वह आगामी प्रतियोगिताओं के लिए कोच चंद्रमोहन तिवारी की देख रेख में कड़ी मेहनत कर रही है, अंशिका ने बताया कि उनका सपना ओलंपिक में पदक जीतना है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक ने अंशिका की उपलब्धि पर शुभकामनाये दी।

प्रो. पाठक ने कहा कि यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिए जाने के लिए  विश्वविद्यालय की खेल नीति के अनुसार, विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित करने वाले सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों को को उनकी योग्यता के हिसाब से पुरस्कृत करेंगे। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में खेलों एवं खिलाड़ियों के लिए हर मदद उपलब्ध कराएंगे।

इसी के साथ उन्होंने टीम के कोच चंद्रमोहन तिवारी और  शारिरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग की उपलब्धियों की सराहना करते हुए बधाई दी ।

Related News