आ स. संवाददाता
कानपुर। शिवराजपुर के बिलहन गांव में एक वृद्ध ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। मृतक वृद्ध अपने छोटे भाई की बीमारी के चलते मानसिक तनाव से ग्रस्त था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शिवराजपुर थाना क्षेत्र के बिलहन गांव निवासी वृद्ध महेंद्र कुमार अवस्थी पुत्र पुत्ती लाल अवस्थी खेती किसानी करने के साथ साथ सरकारी राशन की दुकान चलाते थे। उनके दो बेटों में बड़ा बेटा चंद्र प्रकाश एक निजी कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता है और छोटा बेटा सूर्य प्रकाश ज्वेलरी की दुकान चलाता है।
उन्होंने घर में मौजूद अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गले के पास गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर जागे परिजन जब तक मौके पर पहुंचे तब तक उनकी ही मौत हो चुकी थी। कुछ ही देर में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजनों के अनुसार मृतक के छोटे भाई रवि प्रकाश अवस्थी कैंसर की बीमारी से पीड़ित हैं और एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। उनके इकलौते बेटे की पहले ही मौत हो चुकी है। भाई के बिखरे परिवार और उनका स्वास्थ्य देखकर वह मानसिक तनाव में चल रहे थे और तरह-तरह की बातें करते थे। शायद उसी अवसाद में उन्होंने ऐसी घटना को अंजाम दिया है।
शिवराजपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिसोदिया के अनुसार आत्महत्या का मामला है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।