आ स. संवाददाता
कानपुर। आईआईटी की रिसर्च स्कॉलर के यौन शोषण के आरोपी पूर्व एसीपी क्राइम मोहसिन खान काफी देर तक शहर में रहे लेकिन अपना बयान दर्ज कराने के लिए एसआईटी के सामने हाजिर नहीं हुए।
एसआईटी की अब तक की जांच में यह जानकारी हुई है कि एसीपी छात्रा को ज्यादातर लाइव म्यूजिक कॉनसर्ट में ले जाते थे। पुलिस के हाथ ऐसी कई वीडियो और फोटो लगी है।एसआईटी हर वीडियो की डिटेलिंग कर रही है।
कानपुर में रहने के दौरान पूर्व एसीपी मोहसिन ने अपने साथ तैनात रहे एक इंस्पेक्टर से 16 मिनट तक मुलाकात की। इसके बाद वह कल्याणपुर इलाके में दिखाई दिए। कार में उनके ड्राइवर के साथ एक अन्य शख्स भी मौजूद था।
जिन लोगों से मोहसिन मिल कर गया उन लोगों ने बताया कि मोहसिन ने उनसे आईआईटी छात्रा से बात करने के लिए कहा है। जिससे वह अपने बयान वापस ले ले और उसकी नौकरी और समाज में हो रही बदनामी को रोका जा सके। यही नहीं मोहसिन अपनी सफाई देने के लिए कुछ पुलिस अफसरों के बंगले तक भी पहुंचे, लेकिन अफसरों ने उनसे दूरी बनाए रखी।
छात्रा ने अपने बयानों में कहा था कि एसीपी मोहसिन ने अपनी शक्ति और प्रभाव का उपयोग कर उसे डराने, धमकाने और नुकसान पहुंचाने की हर संभव कोशिश की है। आईआईटी परिसर में मोहसिन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस पूरे मामले से छात्रा मानसिक रूप से बहुत परेशान है। छोटी छोटी बातों पर वह डर जाती है। यही वजह है कि रिपोर्ट दर्ज होने के दूसरे दिन भी छात्रा का बयान दूसरे केस में दर्ज नहीं हो पाया है।