December 27, 2024

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
घाटमपुर के बिधनू में बुधवार सुबह एक किसान के घर में चोरों ने धावा बोल दिया। चोर घर से एक लाख रुपए की नगदी समेत लगभग दस लाख रुपए कीमत के जेवरात चोरी कर ले गए। आहट सुनकर जागे परिजनों ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने भाग रहे एक चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा है। वहीं अन्य चोर मौके से भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
बिधनू थाना क्षेत्र के बांबीपुरवा गांव निवासी इंद्रपाल यादव ने बुधवार सुबह बिधनू थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। भोर पहर में उनके घर की दीवार में चोर सेंध लगाकर घर के अंदर घुसे। इसके बाद चोरों ने कमरे के अंदर रखे पांच बक्से उठा लिए, जिनमें एक लाख रुपए की नगदी समेत लगभग 10 लाख रुपये कीमत के जेवरात थे।
चोरों ने बक्सों को सेंध के रास्ते से बाहर निकालकर घर से लगभग तीन सौ मीटर दूर पीपल के पेड़ के नीचे ले जाकर उनमें से जेवर और नगदी चोरी कर ली। आहट मिलने पर इंद्रपाल यादव के परिवार ने शोर मचाया तो शोर सुनकर भाग रहे चोरों का ग्रामीणों ने पीछा किया।
इस दौरान ग्रामीणों ने गांव से कुछ दूर पर एक चोर को पकड़ लिया। ग्रामीण ने चोर की पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। वहीं अन्य चोर मौके से फरार हो गए। पकड़े गए चोर ने अपना नाम पंकज राजपूत निवासी नौबस्ता धरीपुरवा बताया है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। 

बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए चोर से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही अन्य चोरों को भी पकड़ा जाएगा।