आ स. संवाददाता
कानपुर। उ.प्र. सरकार के एमएसएमई और खादी ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने घाटमपुर के नेयवेली पॉवर प्लांट के अधिकारियो के साथ इस पॉवर प्लांट का निरीक्षण किया।
1980 मेगावाट क्षमता का नेयवेली पावर प्लांट एनएलसी इंडिया लिमिटेड और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम है। इस पॉवर प्लांट में 660 मेगावाट की तीन यूनिट हैं।
कुल 1980 मेगावाट क्षमता के इस प्लांट में 660 मेगावाट की पहली यूनिट तैयार हो गयी है। अगले वर्ष से इससे पूर्ण रूप से बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा।
प्लांट के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि टरबाइन व बॉयलर का लाइट-अप टेस्ट सफलता पूर्वक सम्पन्न हो चुका है।
केबिनेट मंत्री ने इसके साथ ही इस पॉवर प्लांट में अधिकारियों के साथ टरबाइन, बॉयलर, कंट्रोल यूनिट आदि का निरीक्षण किया।
राकेश सचान ने बताया कि हमारा पूर्ण प्रयास रहेगा कि इस पॉवर प्लांट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करकमलों द्वारा हो।
इस निरीक्षण के समय प्लांट के सीईओ संतोष सी.एस., डीजीएम एच.आर.कौशिक भर, सौमित्या पाण्डेय, तनु सचान, कुक्कू सचान, सौरभ सचान, मयंक सचान आदि लोग उपस्थित रहे।