आ स. संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर में अलीगढ़ हाईवे पर एक तेज रफ्तार बाइक आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई और दूसरा युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही शुरू की है।
कन्नौज जनपद के रामपुर मुंडेरी गांव निवासी संजीव कटियार अपने गांव के ही रहने वाले अशरफ के साथ बाइक से अपनी बहन के घर अरौल के हलपुरा गांव आए थे। वहां से रात में वापस घर जा रहे थे। तभी थाना क्षेत्र में महादेवा रेलवे क्रॉसिंग के सामने कानपुर अलीगढ़ हाईवे पर उनकी तेज रफ्तार बाइक अचानक बेकाबू हो गई और आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। हादसे में बाइक चला रहा अशरफ और पीछे बैठे संजीव कटियार दोनो घायल हो गए।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों घायलों को उपचार के लिए बिल्हौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल अशरफ को मृत घोषित कर दिया।
घायल संजीव कटियार को उपचार के बाद घर भेज दिया गया । संजीव कटियार ने फोन कॉल कर घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने विधिक कार्यवाही करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।