आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर में आज पीसीएस प्री परीक्षा सम्पन्न हो गई। कानपुर में 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे । इसके लिए सेक्टर-स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे ।
पहला पेपर सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक हुआ, जबकि दूसरा पेपर दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक था । एग्जाम के दौरान किसी भी तरह का इलेक्ट्रानिक उपकरण प्रतिबंधित रहा। अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र के साथ ही एक मान्य फोटो आईडी भी चेक की गई। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड सहित अन्य प्रपत्र हो सकते थे।
एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार ने बताया कि एग्जाम शुरू होने से डेढ़ घंटा पहले प्रवेश मिलना शुरू हो गया था। आधा घंटा पहले गेट बंद हो गया। गेट पर अभ्यार्थियों को तलाशी के बाद ही प्रवेश मिला। हर अभ्यर्थी को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ा।
परीक्षा कक्ष के अंदर ही प्रश्न पत्र का पैकेट खोला गया, जिस पर गवाह के तौर पर दो अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर लिए गए। यह प्रक्रिया पश्न पत्र सील पैक करते समय भी दोहराई गई । एक परीक्षा कक्ष में 24 अभ्यर्थी थे। हर कक्ष में दो कक्ष निरीक्षको की ड्यूटी थी। कक्ष निरीक्षको में 50 फीसदी स्कूल के शिक्षक हैं, बाकी निरीक्षको को जिला प्रशासन ने बाहर से उपलब्ध कराया।
एडीएम फाइनेंस ने बताया कि परीक्षार्थियों की केंद्र के गेट पर ही तलाशी ली गई। इसके लिए होमगार्डों की ड्यूटी लगाई गई थी । अगर होमगार्ड उपलब्ध नहीं थे, तो शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई, इसका उन्हें 200 रुपए मानदेय मिलेगा। बाकी हर केंद्र पर सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी जिला प्रशासन की ओर से लगाई गई थी ।
परीक्षार्थियों को किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना वर्जित था। कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर युक्त इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, सादा पेपर, कॉपी, किताब,नोट्स, पत्रिकाएं, खाद्य सामग्री, गुटखा आदि लाने की अनुमति नहीं दी गई।
परीक्षा से पहले पुलिस लाइन सभागार में परीक्षा की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों ने केंद्र व्यवस्थापकों को दिशा निर्देश दिए थे।
यूपी पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम पहले 24 अक्टूबर को होने वाला था। एग्जाम की तिथि उस वक्त आगे बढ़ा दी गई थी, और कमीशन ने कहा था कि एग्जाम दिसंबर 2024 में होगा । तब कहा गया था कि एग्जाम में नॉर्मलाइजेशन मेथड लागू किया जाएगा। प्रयागराज सहित कई जगहों के छात्रों ने इसके खिलाफ कई दिनों तक विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद नॉर्मलाइजेशन हटा लिया गया था ।