आ स. संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर के जहांगीराबाद में एक युवक ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक घर से चौराहे तक जाने को कहकर निकला था। मृतक युवक रेल पटरी तक कैसे पहुंचा यह किसी को नहीं पता है।
घाटमपुर नगर पालिका रोड निवासी अशोक कुमार ने बताया कि उनका 18 वर्षीय बेटा पंकज उर्फ सौरभ देर रात खाना खाने के बाद चौराहे तक जाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन उसने सुबह कानपुर बांदा रेलवे ट्रैक पर जहांगीराबाद गांव के पास रामपुर क्रॉसिंग पर ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी।
स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हालांकि परिजन युवक के आत्महत्या करने का कारण नहीं बता पा रहे है। पुलिस ने घटनास्थल पर गहनता से जांच पड़ताल की है। घाटमपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजनो को सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा बीते तीन दिन से किसी बात को लेकर गुमसुम था। उन्होंने कई बार बेटे से गुमसुम होने की वजह पूछी थी, पर बेटे ने उन्हें कुछ नहीं बताया। परिजन रो रोकर यह कहते रहे कि अगर बेटा हमें बता देता तो हम उसे बचा लेते।