आ स. संवाददाता
कानपुर। कानपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने जोन-4 में चकेरी के गंगापुर, देहली सुजानपुर में परिसर संख्या -103 में चल रहे निर्माण को सील कर दिया ।
यह सीलिंग की कार्यवाही बृजेन्द्र उपाध्याय, विशेष कार्याधिकारी के निर्देशन में सी के चतुर्वेदी, सहायक अभियन्ता, राम दास, अवर अभियन्ता व जोन 4 का प्रवर्तन स्टाफ , विभागीय सुरक्षा बल व क्षेत्रीय पुलिस बल के सहयोग से सम्पन्न की गयी।
केडीए उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार में भविष्य में भी इस प्रकार के अवैध, अनाधिकृत निर्माणों, विकास के विरूद्ध निर्माणो पर सख्त कार्रवाई करके सीलिगं तथा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही ऐसे ही अभियान चलाकर की जायेगी।