आ स. संवाददाता
कानपुर। केस्को ने शनिवार को बिजली संबंधी समस्याओं को दुरुस्त करने के लिए शटडाउन लिया गया । इन कार्यों के चलते कई इलाकों में तीन से 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली विभाग के द्वारा सुचारू रूप से शहर में बिजली को पहुंचाने और सुविधा देने के लिए बिजली के तारों को दुरुस्त कराए जाने का काम किया जा रहा है। केस्को की ओर से शनिवार को शटडाउन लेकर बिजली संबंधी कार्य कराए गए।
नगर के सीएसए सब स्टेशन के तिवारी घाट, कोहना थाना का इलाका, विष्णुपुरी का क्षेत्र प्रभावित रहा। तात्या टोपेनगर सब स्टेशन के रविदासपुरम और ट्रांसपोर्टनगर में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक लाइट बंद रही।
इसके साथ ही अहिरवां सब स्टेशन के रूमा गांव, चकेरी मोड़ और देवीगंज में सुबह 10 से शाम चार बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही।