आ स. संवाददाता
कानपुर। शनिवार को सपाइयों ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में कानपुर में बड़ा प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन देने से रोके जाने पर सपाइयों ने कलेक्ट्रेट गेट के बाहर ही धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। कई सपा कार्यकर्ता बंद गेट के ऊपर ही चढ़ गए।
आज नवीन मार्केट में समाजवादी पार्टी कार्यालय से निकलते ही पुलिस ने सपाइयों को परेड चौराहे पर रोकने की कोशिश की। सपाइयों ने गृह मंत्री अमित शाह की प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली। लेकिन पुलिस ने सपाइयों से पुतला छीनने का प्रयास किया। प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी युवजनसभा अर्पित यादव से पुलिस ने पुतले को छीन लिया।
पुलिस सपाइयों से पुतला खींचकर उसे अपने साथ ले गई। परेड चौराहे पर काफी देर चली खींचतान के बाद सपाई कलेक्ट्रेट की तरफ बढ़े। भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी।
प्रदर्शन के दौरान विधायकगण अमिताभ बाजपेई, मो. हसन रूमी, जिलाध्यक्ष फजल महमूद के साथ प्रवीन सिंह, बंटी यादव समेत अन्य सपाई मौजूद रहे।