आ स. संवाददाता
कानपुर। एक मासूम बच्ची की मौत के बाद सक्रिय हुए नगर निगम ने सीसामऊ नाले के ऊपर बने अवैध निर्माणों को तोड़ना शुरू कर दिया है।
इस अतिक्रमण अभियान के दूसरे दिन भी वीआईपी रोड की तरफ से नाले के ऊपर बने अतिक्रमण को तोड़ा जा रहा है। दूसरे दिन का अतिक्रमण शुरू होने के पहले ही कई लोगों ने पहले ही अपने निर्माणों को हटाना शुरू कर दिया था।
इससे पहले अतिक्रमण अभियान के पहले दिन नाले के ऊपर बने 40 पक्के और 80 कच्चे अवैध निर्माणों को नगर निगम ने तोड़ा था। नाले के ऊपर अब एक भी अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। अवैध निर्माण गिराए जाने के बाद नाले के ऊपर अब 4 फीट की दीवार और उसके ऊपर रेलिंग लगाई जाएगा।
इस अतिक्रमण अभियान को रोकने का प्रयास सपा विधायक नसीम सोलंकी ने भी किया था । मौके पर पहुंच कर उन्होंने महापौर से 7 दिन की मोहलत देने की गुजारिश की थी। लेकिन महापौर ने उन्हें वहां से हट जाने के लिए कहा था। सोशल मीडिया पर भी दोनों के संवाद का वीडियो खूब वायरल हुआ था।