December 22, 2024

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
नगर के अंदर से गुजर रही अनवरगंज मंधना रेलवे लाइन को एलिवेटेड करने के लिए तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। इस ट्रैक को एलिवेटेड करने में रावतपुर और कल्याणपुर स्टेशन तोड़ दिए जाएंगे। इनकी जगह पर सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के बाहर एक नया रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा।
इस रेलवे ट्रैक को एलिवेटेड करने के लिए कुल 17 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जानी है। इसमें सिंचाई विभाग, कृषि और पीडब्ल्यूडी की जमीनें अधिग्रहित की जाएंगी। नया रेलवे स्टेशन बनाने के लिए 4 एकड़ जमीन कृषि विभाग की अधिग्रहित की जाएगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के उप मुख्य अभियंता ने ट्रांसमिशन के अधिशासी अभियंता को ट्रैक के बीच में आ रही विद्युत हाईटेंशन लाइन को आवश्यकतानुसार शिफ्ट करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए है। इस लाइन शिफ्टिंग में कितना खर्च आएगा, इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इस एलिवेटेड ट्रैक का फाउंडेशन 16.2 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड ट्रैक निर्माण के दौरान लगभग 2 वर्ष के लिए रेल यातायात का संचालन बंद कर दिया जाएगा। इसलिए अन्य मार्गों से आवश्यक ट्रेनों का संचालन होगा। यूटिलिटी डक्ट शिफ्टिंग को लेकर नगर निगम, जलकल और जल निगम को प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया है।
एडीएम भूअध्याप्ति ने अनवरगंज से मंधना के मध्य 16.5 किलोमीटर के क्षेत्र में भूमि रेलवे द्वारा चिन्हित की जा चुकी है। रेलवे द्वारा चिन्हित समस्त भूमि का भौतिक परीक्षण करते हुए, सभी लागत विवरण और स्वामित्व सहित अन्य सभी विवरण उपलब्ध कराए जाने के लिए सभी संबंधित लेखपालों को निर्देश दिए हैं।