आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर की घाटमपुर पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की दो बाइकें भी बरामद हुई हैं। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए चोरी की घटना का खुलासा हुआ है।गिरफ्तार हुए बाइक चोर दोनो युवकों का पुलिस अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
जालौन जिला के कालपी थाना निवासी अनिल ने पुलिस से बीते दिनों से बाइक चोरी की शिकायत की थी। उसने बताया था कि वह बीते दिनों बदलेसिमनापुर गांव निवासी अपनी मौसी के यहां आया था। 16 दिसंबर को भैरम बाबा का मेला देखने के दौरान बाइक को वहीं प्रांगण में खड़ा कर दिया था। इसके कुछ देर बाद जब वह वापस लौट तो किसी ने बाइक चोरी कर ली थी।
अनिल ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों को तलाशना शुरू किया था।
सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने चोरों का पता लगाया है। उनकी पहचान बीबीपुर चौकी क्षेत्र के महुआपुर निवासी जयमंगल का 19 वर्षीय बेटा दीपक निषाद और फतेहपुर जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र के कोरा गांव निवासी अतीक के 20 वर्षीय बेटे राशिद के रूप में हुई है। उन्हें गिरफ्तार करके पुलिस ने चोरी की दो बाइके भी बरामद की हैं। दोनों आरोपीयो को न्यायालय में पेश करके जेल भेजा गया है।