February 5, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। पत्नी से मिलने अपनी ससुराल पहुंचे पति को उसकी सास ने आग से जलाने की कोशिश की जिससे पति आग से झुलस गया। यही नही सास ने पीडित को पुलिस के पास शिकायत करने पर पूरे परिवार को झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दे डाली। यह आरोप पीडित पवन कश्यप ने अपनी सास पर लगाए हैं । यही नही सास की धमकी से डरे पीडित ने प्रशासन को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगायी है।

बर्रा-2 के पवन कश्यप की शादी झण्डेवाली गली डिप्टी पडाव निवासी लक्ष्मी और अशोक कश्यप की बेटी से हुयी थी, जिससे उनके दो बच्चे हैं। पवन की पत्नी बीते कई दिनों से अपने मायके में रह रही थी।पवन उससे मिलने के लिए बीती 11 दिसम्बर की सुबह लगभग 8 बजे उसके घर पहुंचा लेकिन सास ने पवन को उसकी पत्नी  और बच्चों  से मिलने नही दिया। जब पवन ने अपने परिवार वालों से मिलने की जबरन कोशिश की तो उसकी सास ने पास में ही जल रहे चूल्हे से लकडी निकाल कर उसे जलाने की कोशिश की। वह तत्काल ही अपना बचाव करते हुए बाहर भाग खडा हुआ। 

सास ने पवन को पुलिस के पास सूचना देने और कार्यवाही के लिए धमकी देते हुए कहा कि अगर गए तो परिणाम भारी होंगे और वह उसके पूरे परिवार को झूठे मुकदमों के साथ ही दहेज प्रथा के केस में फंसा देगी। पीडित पवन के मुताबिक उसकी सास उसपर अपना घर बेचने का दबाव बना रही है। वह कहती है कि नया घर लेकर वह अपने परिवार के साथ पास ही में रहे। पवन ने  न्याय की गुहार लगायी है।