February 5, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर में 57वीं इन्टर आईआईटी स्टूडेंट स्पोर्ट्स मीट संपन्न हुई, जो खेल भावना, एकता और उत्कृष्टता के एक सप्ताह तक चलने वाले उत्सव का समापन था। 10 दिसंबर को शुरू हुई इस प्रतियोगिता में बास्केटबॉल, क्रिकेट, हॉकी, टेबल टेनिस, टेनिस और वॉलीबॉल सहित विभिन्न खेलों में कड़ी प्रतिस्पर्धाएँ हुईं। 

बास्केटबॉल में, आईआईटी बीएचयू ने पुरुष वर्ग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया,  महिलाओं की श्रेणी में, आईआईटी बॉम्बे चैंपियन के रूप में उभरा।

क्रिकेट में पुरुष वर्ग में आईआईटी बॉम्बे विजयी हुआ,  हॉकी प्रतियोगिता में आईआईटी दिल्ली ने पहला स्थान प्राप्त किया।

टेबल टेनिस में, आईआईटी मद्रास ने पुरुष वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में आईआईटी जोधपुर ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया।  

वॉलीबॉल में, आईआईटी बीएचयू पुरुष वर्ग में चैंपियन बना। महिला वर्ग में, आईआईटी बॉम्बे ने शीर्ष सम्मान प्राप्त किया। 

टेनिस में, आईआईटी कानपुर ने पुरुष वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में, आईआईटी रोपड़ ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

महिलाओं की जनरल चैंपियनशिप आईआईटी मद्रास ने जीती। पुरुषों की जनरल चैंपियनशिप में आईआईटी दिल्ली ने पहला स्थान प्राप्त किया। ओवरॉल जनरल चैंपियनशिप आईआईटी बॉम्बे ने जीती। 

इस समारोह का समापन खेल प्रतियोगिता के समापन की घोषणा, ध्वज को नीचे उतारने तथा अगले मेजबान संस्थान आईआईटी – मद्रास, हैदराबाद और तिरुपति को ध्वज सौंपने के साथ हुआ।

आयोजन मंडल ने इस कार्यक्रम की सफलता पर सभी लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। संयोजक ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस कार्यक्रम में आईआईटी के प्रतिभाशाली युवा छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धात्मक भावना, प्रतिभा और सौहार्द का जश्न मनाया गया, वे अपने पीछे ऐसी यादें और प्रेरणादायी क्षण छोड़ गए, जो वर्षों तक याद रहेंगे।

पुरस्कार वितरण समारोह का नेतृत्व आईआईटी कानपुर की खेल एवं शारीरिक शिक्षा समिति के प्रो. इंद्रशेखर सेन ने किया, जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया।